ये है Oppo कंपनी का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, यहां पर देखें इसकी पूरी डिटेल

Nikhil

इस समय भारत में इंटरनेट की 5G टेक्नोलॉजी आ चुकी है और हर कोई चाहता है कि उसके पास स्मार्टफोन हो तो वह 5G टेक्नोलॉजी वाला ही हो। लेकिन कुछ लोगों का बजट काफी कम होता है और उन्हें काफी अच्छा फीचर्स वाला 5G फोन चाहिए होता है। अगर आप भी इस लिस्ट में शामिल है तो आज हम आपके लिए बड़ी काम की खबर लेकर आए हैं। इस आर्टिकल के तहत आज हम आपको बहुत ही सस्ते 5G स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले हैं जो कि Oppo कंपनी का है।

Oppo A59 5G

अगर आप भी अपने लिए कोई कम बजट वाला और सस्ता सा 5G स्मार्टफोन चला रहे हैं तो आज आपकी यह समस्या भी दूर होने वाली है। आज हम आपको Oppo कंपनी के ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले हैं जिसकी कीमत काफी कम है और इसे लो बजट वाला इंसान भी खरीद सकता है। आइये आपको बताते हैं कि Oppo कंपनी का वह कौन सा स्मार्टफोन है और इसमें क्या-क्या फीचर्स हैं और इसके साथ इसकी कीमत कितनी है?

Oppo A59 5G

Oppo A59 5G

आज हम आपके लिए जो स्मार्टफोन लेकर आए हैं, वह है, Oppo A59 5G और ये कंपनी का सस्ता 5G स्मार्टफोन है। अगर आपको ओप्पो कंपनी के स्मार्टफोन काफी पसंद आते हैं तो आपके लिए यह Oppo A59 5G काफी शानदार विकल्प हो सकता है। आपको Oppo के इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6020 ओक्टा कोर प्रोसेसर, डुअल रियर कैमरा, 5000mAh, फास्ट चार्जिंग और 6 GB रैम की सुविधा दी गई है। आज इस आर्टिकल में हम आपको Oppo A59 5G स्मार्टफोन की कीमत और अन्य कई सारे फीचर्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं। इसकी कीमत है अलग-अलग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग है। आइये जानते है इसके बारे में….

Oppo A59 5G

OPPO A59 5G Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Oppo कंपनी ने अपना ये स्मार्टफोन 2 RAM वेरिएन्ट में पेश किया है। आपको Oppo A59 5G स्मार्टफोन में 4 GB RAM+128 GB स्टोरेज का विकल्प मिलता है तो दूसरे विकल्प में आपको 6 GB RAM+128 GB स्टोरेज दिया जा रहा है।

ओप्पो स्टोर13,999 रुपये (4GB+128GB)
15,499 रुपये (6GB+128GB)
अमेजन15,999 रुपये (4GB+128GB)
फ्लिपकार्ट13,999 रुपये (4GB+128GB)
15,499 रुपये (6GB+128GB)

इस स्मार्टफोन की कीमत Oppo Store पर 13,999 रुपये (4GB+128GB), 15,499 रुपये (6GB+128GB) बताई जा रही है। इसके आलावा Flipkart पर आपको इसकी कीमत 13,999 रुपये (4GB+128GB), 15,499 रुपये (6GB+128GB) बताई जा रही है। इसके साथ ही ई-कॉमर्स वेबसाइट और प्लेटफार्म Amazon पर इसका एक ही वेरिएन्ट उपलब्ध है, जिसकी कीमत 15,999 रुपये (4GB+128GB) है।

Oppo A59 5G कहाँ से खरीदें

OPPO A59 5G को आप ऑफलाइन स्टोर के साथ Oppo Store, Flipkart , Amazon, Croma जैसी वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं। आपको Oppo Store पर 4,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। आप इसे Oppo Store से 2,333 रुपये की EMI पर भी ले सकते है। इसके अलावा, फेडरल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यस बैंक, वन कार्ड आदि के कार्ड से खरीदारी पर 10 प्रतिशत का इस्टैंट डिस्काउंट मिल रहा है।

Oppo A59 5G

Oppo A59 5G Display

OPPO A59 5G 6.56-इंच HD+ ​डिस्प्ले है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट, 720 निट्स पीक ब्राइटनेस और 96% NTSC कलर गमट भी मिलता है।

Oppo A59 5G Battery

OPPO A59 5G फोन में 5,000mAh बैटरी दी गई है। यह 33W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

Oppo A59 5G Camera

इसमें आपको ड्यूल रियर कैमरा मिलेगा। इसमें एलईडी फ्लैश से लैस 13 MP प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल बोकेह कैमरा मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 MP फ्रंट कैमरा है।

Oppo A59 5G RAM Storage

OPPO A59 5G फोन 4GB RAM और 6GB RAM सपोर्ट करता है। इस फोन में 6GB RAM एक्सपेंशन टेक्नोलॉजी भी दी गई है यानी RAM को 12GB तक बढ़ा सकते हैं। इसमें 128GB इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते हैं।

Recent Posts

Share This Article
By Nikhil
मेरा नाम निखिल सिंह है और मैं एक खेल पत्रकार हूं। और मुझे क्रिकेट और बॉलीवुड के बारे में लिखने में गहरी दिलचस्पी है। पिछले कुछ दशकों से, मैं कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देता रहा हूं
Leave a comment