Vivo अपनी V30 Series को इस दिन करने जा रहा लॉन्च, मिलेंगे ये खास फीचर्स

Nikhil

V30 Series : इस समय कई लोगों को Vivo के Vivo V30 सीरीज का काफी लंबे समय से इंतजार बना हुआ था। कई लोग इस फोन का बेसब्री से इंतजार करते हुए देखे जा सकते थे, लेकिन अब हाल ही में Vivo V30 द्वारा इसकी लांचिंग को लेकर कंपनी ने तारीख और समय अनाउंस कर दिया है।

V30 Series

Vivo V30 Series लॉन्च

आपको बता दे कि vivo द्वारा इस फोन को 7 मार्च को लॉन्च करने की तैयारी है और इसमें Vivo V30 Series और Vivo V30 pro Series शामिल है। इन दोनों ही फोन को एक साथ कंपनी लॉन्च करने वाली है। लांच होने से पहले फोन से जुड़ी हुई कई डिटेल्स भी सामने आई है जो की, काफी बेहतर बताई जा रही है।

V30 Series

Vivo V30 Series डिजाईन

हाल ही में जारी किए गए टीचर में देखा गया है, की Vivo V30 Series अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज की स्क्रीन पर टॉप सेंटर में पंच होल कट आउट देखने को मिलेगा, जो सेल्फी कैमरा के लिए प्लेस किया गया होगा, इअसे इसका लुक और बेहतर होने वाला है। इसके अलावा vivo अपने इस फोन सीरीज में भी Curved AMOLED display दे सकता है।

V30 Series

Vivo V30 Series लॉन्च टाइम

Vivo ने अपने इस फोन को लॉन्च करने के लिए 7 मार्च का दिन तय किया है, जिसका लॉन्चिंग टाइम दोपहर 12:00 रखा गया है। इस फोन की लाइव लॉन्चिंग फ्लिपकार्ट पर होगी, इसके साथ ही कंपनी द्वारा इसमें तीन ऑप्शंस प्रदान किया जा रहे हैं, जिसमें तीन कलर भी मिलने वाले हैं। जिसमे आप अंडमान ब्लू, पिकॉक ग्रीन और क्लासिक ब्लैक कलर में से अपने लिए पसंद कर सकते हैं।

Vivo V30 Specifications

Vivo V30 के Specifications को देखा जाये तो खबर आ रही है, की आपको इस फ़ोन में 6.67 इंच की E4 AMOLED डिस्प्ले, के साथ फुल एचडी प्लस रेजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इसके साथ ही Snapdragon 695 SoC चिपसेट, 12GB स्टोरेज, 256GB स्टोरेज, 64MP बैक कैमरा सेटअप, 50MP फ्रंट कैमरा सेटअप, 4800mAh बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा रहा है।

V30 Series

Vivo V30 Series में होगा नया लुक

लीक रिपोर्ट में यह भी सामने आ रहा है, की Vivo V30 Series के बैजल्स काफी पतले होंगे, इसके साथ ही फोन के पिछले हिस्से में स्क्वॉर कैमरा मॉड्यूल, और राइट साइड में पॉवर बटन के साथ वॉल्यूम रॉकर्स मिल सकता है। इसके साथ ही Vivo V30 Series में NBTC, TDRA, IMDA और FCC जैसे कई सर्टिफिकेशन्स मिले हुए हैं।

Vivo V30 Series प्राइस

Vivo V30 Series को लेकर इसकी प्राइस के बारे में अभी तक कंपनी द्वारा ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है, की यह भारत में 30,999 रुपए से इसकी शुरुआत हो सकती है।

Recent Posts

Share This Article
By Nikhil
मेरा नाम निखिल सिंह है और मैं एक खेल पत्रकार हूं। और मुझे क्रिकेट और बॉलीवुड के बारे में लिखने में गहरी दिलचस्पी है। पिछले कुछ दशकों से, मैं कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देता रहा हूं
Leave a comment