Motorola ने लांच किया हाथ में लपेटने वाला स्मार्टफोन लॉन्च, मोड़कर स्टैंड बना सकते हैं, देखें इसके अनोखे फीचर्स

Nikhil

इस समय Motorola का नया स्मार्टफोन का टीजर लॉन्च हुआ है, इसे पिछले साल अक्टूबर में घोषित किया गया था। MWC में कंपनी ने इसके डेमो को भी उपलब्ध करवाया है, जिसमें आप इस फोन के कई फीचर्स देख सकते हैं।

Motorola का फोल्डेबल स्मार्टफ़ोन

Motorola का यह फोन इतना लचीला है कि, आप इसे मोड़कर अपने हाथों की कलाई में भी पहन सकते हैं। लेनेवो की सहायता कंपनी ने इस स्मार्टफोन को pOLED डिस्प्ले के साथ लांच किया है, इसमें आपको कई बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन देखने को मिल जाएंगे।

FHD+ pOLED डिस्प्ले के साथ

इस नए स्मार्टफोन में आपको FHD+ pOLED डिस्प्ले स्क्रीन दी जा रही है और इसे पीछे की ओर मोड़कर कलाई के चारों ओर रिस्टबैंड या स्मार्टवॉच की तरह लपेटा जा सकता है। इसके अलावा, इसे कई तरह से स्टैंड मोड में टिकाया जा सकता है।

मोटरोला कंपनी द्वारा अपने नए एडाप्टिव डिस्प्ले कांसेप्ट को दुनिया भर के सामने पेश किया है, जहां पर आपको फुल डिस्प्ले के लिए यूजर्स को अलग एक्सपीरियंस भी मिलता हुआ नजर आ रहा है। इसे एक स्टैंडर्ड स्मार्टफोन की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही इसे मोड़कर कलाई पर लपेट सकते है। इसके निचले हिस्से को मोड़कर ओसे स्टैंड के रूप में भी बनाया जा सकता है। आप इसके ऐसे कई शानदार फीचर्स को देखकर हैरान रह जाएंगे।

Motorola में कई कमाल के फीचर्स

आपको बता दे की इस फ़ोन का स्क्रीन साइज 6.9-इंच होता है, जबकि इसे 4.6-इंच डिस्प्ले के साथ सेल्फ-स्टैंडिंग मोड पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके साथ ही बताया जा रहा है, की यूजर्स मोटोरोला Razr+ की कवर स्क्रीन पर बाहरी डिस्प्ले के समान अनुभव प्राप्त करने के लिए डिवाइस को स्मार्ट बैंड या स्मार्टवॉच की तरह कलाई के चारों ओर लपेट सकते हैं। यह इस तरह का मार्किट में पहला स्मार्टफ़ोन होने वाला है। हालाँकि यह नया डिवाइस स्टोर्स में कब तक आने वाला है, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नही आई है।

Motorola Adaptive Display कॉन्सेप्ट

मोटोरोला के इस फोन को adaptive display कॉन्सेप्ट पर बनाया गया है। यह अपने लचीले डिजाइन को पावर देने के लिए इनोवेटिव बैटरी टेक्नोलॉजी को शामिल करता है। जिसमे फ्रेम एलिमेंट के अंदर छोटी बैटरियों की एक सीरीज को फिट किया गया है, जो हिंज मैकेनिज्म से जुड़ी होती है जो, इसके लचीलेपन को सक्षम बनाने में मदद करती है। हालांकि, अभी तक इसकी  बैटरी क्षमता के बारे में अधिक जानकारी नही दी गयी है।

Recent Posts

Share This Article
By Nikhil
मेरा नाम निखिल सिंह है और मैं एक खेल पत्रकार हूं। और मुझे क्रिकेट और बॉलीवुड के बारे में लिखने में गहरी दिलचस्पी है। पिछले कुछ दशकों से, मैं कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देता रहा हूं
Leave a comment