One Plus 12 स्मार्टफोन आज होगा लांच, फोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन के लिए यहाँ पढ़ें

Prakash Kumar

One Plus 12 : आज 23 जनवरी 2024 के दिन वनप्लस इस साल का अपना पहला मोबाइल फ़ोन लांच करने जा रहा है। बस कुछ ही घंटो बाद फ़ोन का लॉन्चिंग इवेंट शुरू होने वाला है, इस इवेंट का नाम “स्मूथ बियाँड बिलिफ” रखा गया है, भारत में वनप्लस की तरफ से यह ग्लोबल लांच होगा।यहाँ पर आप फ़ोन की खूबियाँ और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में जानेंगे।

One Plus 12 : फीचर और स्पेसिफिकेशन

आज के दिन लांच होने वाले One Plus 12 में जोरदार अपडेट देखा गया है, क्यूंकि इस फ़ोन में नई AI Chip लगी है और इसके साथ ही फोन में ट्रिपल कैमरा देखा जा सकता है। फोने के स्मार्ट फीचर के बारे में बताया जा रहा  है कि यह फ़ोन एक फोल्डेबल फ़ोन हो सकता है। इस स्मार्टफोन का साइज़ 6.82 इंच है। फ़ोन में 120 Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया जा रहा है। One Plus 12 में OLED डिसप्ले के साथ 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस देखी जा सकती है। यह फ़ोन डॉल्बी के साथ 10 बिट कलर, प्रोएक्सडीआर और 2160 Hz पीडब्ल्यूएस डिसप्ले डिमिंग को सपोर्ट करता है। फोन में 50MP का सेंसर, 64MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 48MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया जा रह है, इसके साथ ही आप 32MP सेल्फी कैमरे के साथ एक हाई डेफिनेसन की फोटो खीच सकते हैं। One Plus 12 में 5400 mAh की बैट्ररी इनबिल्ट है, जो 50W, 10W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।

SpecificationsDetails
General
RAM12GB
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
Main Camera50MP + 48MP + 64MP
Front Camera32MP
Battery5400 mAh
Display6.82 inches
Launch DateJanuary 23, 2024
Operating SystemAndroid v14
Custom UIOxygen OS Design
Dimensions164.3 x 75.8 x 9.1 mm
Weight220 grams
Build MaterialBack: Gorilla Glass
ColorsSilver, Leaf Black, Green
WaterproofYes (IP65)
RuggednessDustproof Display
Screen Size6.82 inches
Screen Resolution1440 x 3168 pixels
Aspect Ratio20:9
Pixel Density510 ppi
Display TypeAMOLED
Screen ProtectionCorning Gorilla Glass, Glass Victus 2
Performance
ChipsetQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
Architecture64-bit
GraphicsAdreno 750
RAM12GB
Storage256GB (Non-expandable)
USB OTG SupportYes
Camera
Main Camera SetupTriple
Front Camera SetupSingle
Video Recording7680×4320 @ 24 fps, 3840×2160 @ 30 fps
Battery
Capacity5400 mAh
TypeLi-Polymer
Wireless ChargingYes (55 minutes)
Quick ChargingSuper VOOC, 100W (100% in 26 minutes)
Network and Connectivity
SIM SizeNano (Dual SIM)
Network Support5G, 4G, 3G, 2G (Indian Bands)
Wi-FiWi-Fi 7 (802.11 a/b/g/n/ac/be/ax)
Bluetoothv5.4
GPSA-GPS, GLONASS
NFCYes
USB ConnectivityUSB Type-C
Multimedia
LoudspeakerYes
Audio JackUSB Type-C
Audio FeaturesDolby Atmos
Special Features
Fingerprint SensorOn Screen
Other SensorsLight, Proximity, Accelerometer, Compass, Gyroscope

One Plus 12 : स्मार्टफोन का लॉन्चिंग इवेंट कब होगा

One Plus 12 का लॉन्चिंग  इवेंट भारतीय में शाम 7:30 बजे शुरू किया जाएगा। इस इवेंट का लाइव प्रसारण टीवी चैनलों पर देखा जा सकता है। फोन का लाइव इवेंट One Plus India की ऑफिशियल वेबसाइट और अमेज़न इंडिया के माइक्रो वेबसाइट पर आयोजित किया जा सकता है। इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग सोशल मीडिया के यूट्यूब और एक्स जैसे प्लेटफार्म पर देखी जा सकती है।

One Plus 12 : स्मार्टफोन की भारतीय कीमत क्या होगी

जैसा की सभी जानते हैं आज One Plus 12 फ़ोन लांच होने वाल है, लॉन्चिंग के साथ लोग इसकी कीमत के बारे में भी इन्टरनेट पर काफी सर्च कर रहें है, उन सभी लोगो के लिए बताना चाहेंगे कि इस स्मार्टफोन को 12 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लांच किया जाएगा, जिसकी कीमत 65 हजार हो सकती है। इसके आलावा फ़ोन को 16GB रैम और 512GB / 1TB स्टोरेज के साथ लांच किया जा सकता है, जिसकी भारतीय कीमत लगभग 69 हजार रूपए के आस पास हो सकती है।

One Plus 12 : वनप्लस 12 के साथ यह भी होगा लांच

 “स्मूथ बियाँड बिलिफ” इवेंट में One Plus 12 के साथ One Plus 12R स्मार्टफोन और One Plus के 3 ईयरबड्स लांच होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। वहीँ R सीरीज वाले स्मार्टफोन में 6.78 इंच का AMOLED

Recent Posts

Share This Article
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम प्रकाश कुमार है मुझे न्यूज़ आर्टिकल लिखना पसंद हैI सच प्रेस के माध्यम से आप लोगों तक न्यूज़ पहुंचाना वास्तव में गर्व की बात है, धन्यवाद !
Leave a comment