कैसे चेक करें Engine Air Filter, फॉलो करें ये स्टेप्स, घर पर ऐसे बदल पाएंगे

Nikhil

Engine Air Filter : आज के समय में अगर आपके पास गाड़ी है तो उसके बारे में आपको कई सारी जानकारी पता होनी चाहिए। गाड़ी चलाना तो अक्सर हर कोई सीख जाता है लेकिन उसके कई सारे ऐसे पार्ट, इंजन और मेंटेनेंस का काम है, इसके बारे में भी आप लोगों को पता होना चाहिए। कोई छोटी-मोटी गड़बड़ होने पर किसी मैकेनिक को बुलाने की जरूरत ना पड़े और आप खुद ही उसे ठीक कर लें।

इसी तरह गाड़ी में ऑयल चेंज करने या फिर स्पार्क लगाने जैसे नियमित कार्यों के बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए। स्टेफनी बदलना या फिर अन्य कोई छोटा-मोटा काम जो आप कर सके उसके बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए। ताकि अचानक किसी मुसीबत के समय आप ज्यादा परेशान ना हो। इस दौरान आपको किसी मैकेनिक को पकड़ने की जरूरत नहीं होगी। वैसे भी अगर आपके पास कोई गाड़ी है तो उसका छोटा-मोटा काम तो आपको आना ही चाहिए। इंजन और मेंटेनेंस से संबंधित छोटी-मोटी जानकारी आपको जरूर होनी चाहिए ताकि आपको किसी चीज की परेशानी ना हो।

आसान है कार के एयर फ़िल्टर बदलना

इसी तरह कर के इंजन का एयर फिल्टर बदलना भी एक आसान प्रक्रिया है जिसे आप खुद घर पर ही कर सकते हैं। इसके लिए आपको गाड़ी को सर्विस पर देने की जरूरत नहीं है या फिर किसी मैकेनिक के पास भी जाने की जरूरत नहीं है। अगर आप इंजन के एयर फिल्टर खुद बदल लेते हैं तो आप ज्यादा पैसों की बचत कर सकते हैं।

अगर आपको इंजन के एयर फिल्टर के बारे में पता चल जाता है तो इसके बाद आपको काले कलर के प्लास्टिक हाउसिंग को खोलना होगा। उसके बाद आपको पुराने फिल्टर को हटा देना होगा। लेकिन जब आप हाउसिंग कर हटा रहे हैं तो आपको थोड़ी ज्यादा सावधानी बरतनी होगी। आइये आपको बताते हैं कि आप घर बैठे अपनी गाड़ी के इंजन एयर फिल्टर किस तरह से बदल सकते हैं? ये है पूरी प्रोसेस…..

फॉलो करें ये स्टेप्स :

एयर हाउसिंग को खोजे : सबसे पहले आपको कार का हुड खोलना होगा और इंजन एयर फिल्टर हाउसिंग को खोजना होगा। आपको बता दें ये आमतौर पर एक काले रंग का प्लास्टिक बॉक्स होता है, जो कि इंजन के ऊपर या किनारे पर लगा होता है।

पुराने एयर फ़िल्टर को बाहर निकाले : अब इंजन एयर फिल्टर का पता लगाने के बाद, काले प्लास्टिक हाउसिंग को खोलें और पुराने फिल्टर को हटा दें। हाउसिंग कर हटाते समय आपको थोड़ी अधिक सावधानी बरतनी होगी, क्योंकि इसमें वायरिंग हार्नेस और बिजली के कंपोनेंट जुड़े हो सकते हैं।

पुराने एयर फ़िल्टर को चेक करें : पुराने एयर फिल्टर को हटाने के बाद, किसी भी गंदगी या मलबे या दूषित पदार्थ की जाँच कर लें। इसे बाहर से चेक करने के अलावा इसके प्लीट्स के अंदर की भी जाँच करें। अगर आपको ज्यादा गंदगी दिखाई देती है तो आपको एयर फ़िल्टर बदलने क्यो जरूरत है।

नया एयर फ़िल्टर लगाएं : अगर गाड़ी के इंजन का पुराना एयर फिल्टर इतना ज्यादा गंदा हो चुका है कि अब उसे बदलने की जरूरत है तो आपको बाजार जाकर एक नया एयर फिल्टर खरीदना होगा। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि आपको ब्रांडेड या अच्छी कंपनी का एयर फिल्टर खरीद कर लाना है। अब नए इंजन एयर फिल्टर को फ़िल्टर बॉक्स में अच्छे से रखना होगा और ये भी ध्यान दें कि एयर फ़िल्टर और रबर रिम सही से लगी हुई है।

Housing और Fasteners वापस रखें : अब इंजन के एयर फ़िल्टर को अच्छी तरह से सेट करने के बाद आपको फ़िल्टर हाउसिंग के टॉप को वापस सही से रखना होगा। इसके बाद वापस फास्टनरों को वापस लगाए। इसके अलावा इस बात का भी ध्यान रखें कि हाउसिंग टॉप अपनी जगह पर सही से रखा हुआ है और एकदम फिट है और फास्टनरों को भी सटीकता से बांधा गया है।

Recent Posts

Share This Article
By Nikhil
मेरा नाम निखिल सिंह है और मैं एक खेल पत्रकार हूं। और मुझे क्रिकेट और बॉलीवुड के बारे में लिखने में गहरी दिलचस्पी है। पिछले कुछ दशकों से, मैं कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देता रहा हूं
Leave a comment