आ गयी भारत की सबसे सस्ती Kinetic E-Luna, जो चलेगी मात्र 10 पैसे में, इसके जबरदस्त फीचर्स उड़ा देंगे होश

Nikhil

Kinetic Luna को काफी लंबे समय से भारत में पसंद किया जाता है, लेकिन अब यह नये अवतार में आने वाली है। आपको बता दे Kinetic अपनी इलेक्ट्रिक लूना लाने वाला है जो की, काफी कम खर्चे में चलने वाली है। आईए जानते हैं इस नहीं Kinetic E Luna के बारे में

Kinetic E Luna लॉन्च

काइनेटिक अपनी Kinetic E Luna पेश करने जा रहा है जो की, काफी की किफायती होने वाली है। आपको बता दे कि इसके अंदर 2 किलो वाट की लिथियम आयन बैटरी का उपयोग किया गया है जो की, सिंगल चार्ज पर यह 110 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम होगी, वही फुल चार्ज होने पर इसे करीब 4 घंटे का समय लगता है इसके साथ ही इसकी टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रही है।

Kinetic E Luna Specifications

Range110 –90 km/charge.
Battery Capacity2 Kwh.
Charging Time4 Hr.
Top Speed50 km/Hr.
Kerb Weight96 Kg.
Tyre Type.Tube
Ground Clearance170 mm.

रनिंग कॉस्ट मात्र 10 पेसे

वही इस Kinetic E Luna की रनिंग कॉस्ट के बारे में बात की जाए तो यह काफी के फायदे होने वाली है। इसकी रनिंग कॉस्ट महज 10 पैसे प्रति किलोमीटर है। वहीं इसकी ओनरशिप कास्ट ₹2500 से भी कम है। इस बार इस तरह से इसको डिजाइन किया गया है कि, पीछे बैठने वाले को किसी तरह की कोई समस्याएं नहीं होगी।

Kinetic E Luna फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक लूना को रोजाना इस्तेमाल करने के अनुसार बनाया गया है, इसके साथ ही छोटे बिजनेस के लिए काफी उपयोगी भी साबित होने वाली है। इलेक्ट्रिक लूना में सेफ्टी लॉक मिलता है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए इसमें कॉम्बी ब्रेक सिस्टम दिया है। इसके साथ ही इसमें 16 इंच के बड़े व्हील्स दिए हैं। बेहतर राइड के लिए इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन शामिल किये गये हैं।

फीमेल सेफ्टी फीचर्स

Kinetic E Luna को यदि फीमेल उपयोग करती है, तो उनके लिए यह काफी उपयोगी साबित होने वाली है, क्योंकि इस गाड़ी में कोई फैमिली साड़ी पहनकर इसे चलती है तो, इसके साथ आपको सेफ्टी के लिए बड़ा लेग गार्ड मिलता है।

Kinetic E Luna प्राइस

Kinetic E Luna काफी कम कीमत में आने वाली है, इसकी कीमत 69, 990 रूपए तय की गई है। साथ ही इसकी रनिंग कॉस्ट मैच 10 पैसे प्रति किलोमीटर है, इसके ओनरशिप कास्ट ₹2500 से भी कम है। कंपनी का दावा है कि पेट्रोल टू व्हीलर की तुलना में Kinetic E Luna इस्तेमाल करने से हर महीने आपके 2260 रुपए की बचत होती है, इस तरह से आप सालाना 27,120 तक की बचत आसानी से कर सकते हैं।

Recent Posts

Share This Article
By Nikhil
मेरा नाम निखिल सिंह है और मैं एक खेल पत्रकार हूं। और मुझे क्रिकेट और बॉलीवुड के बारे में लिखने में गहरी दिलचस्पी है। पिछले कुछ दशकों से, मैं कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देता रहा हूं
Leave a comment