आज Honda Shine को काफी लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है और यह गाड़ी बेहतर इंजन के साथ आपको काफी ज्यादा माइलेज भी प्रदान करती है. वही इस गाड़ी के कस्टमर की लिस्ट भी आज देश में काफी लंबी देखने को मिल रही है.
Honda Shine न्यू मॉडल
अगर आप भी Honda Shine खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो, आपको बता दे की, होंडा शाइन के नए मॉडल में आपको कई नए फीचर्स भी अब देखने को मिल जाएंगे, जो की इसे और भी बेहतर बनाते है. आइये जानते है इस बाइक के बारे में,,
Honda Shine Specification –
Mileage (Overall) | 55 kmpl |
Displacement | 123.94 cc |
Max Power | 10.74 PS @ 7500 |
No. of Cylinders | 1 |
Fuel Capacity | 10.5 L |
Honda Shine इंजन
Honda Shine गाड़ी के अंदर 124cc सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन लगाया जा रहा है, जो की, 7500rpm पर 10bhp की पावर देने में सक्षम है. इसके साथ ही यह 5500rpm पर 11nm का टार्क पैदा करता है जो की 5 स्पीड गियर बॉक्स से जुड़ा हुआ है. यह गाडी 55/KMPL तक का माइलेज प्रदान करने में सक्षम है.
Honda Shine के फीचर्स
नये Honda Shine के फीचर्स की बात की जाए तो, इसमें आपको कई सारे नए फीचर्स भी देखने को मिलने वाले हैं जो कि, लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं, इसमें आपको हैलोजन हेडलैंप, स्टार्ट/स्टॉप इंजन स्विच और फ्यूल गेज के साथ एनालॉग स्पीडोमीटर मिलता है. कंपनी ने इस बाइक को अब ट्यूबलेस टायर के साथ 18 इंच के अलॉय व्हील्स से लैस किया है. इसके साथ ही लेवल इंडिकेटर, गियर पोजिशन, सर्विस इंडिकेटर, स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, ओडोमीटर के साथ USB चार्जर की सुविधा दी जा रही है.
Honda Shine प्राइस
इस समय होंडा शाइन को भारतीय बाजार में दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इसके साथ यह पांच रंगों में उपलब्ध है, जिसमें इसकी शुरुआत 92,711 कीमत से होती है. वही इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 97,077 रुपए ऑन रोड रखी गई है. यह बाइक 113 किलोग्राम वजन के साथ आती है.
Honda Shine पर विशेष ऑफर
यदि आप इस बाइक को पूरा भुगतान कर नहीं खरीद पा रहे हैं तो, इसके लिए कंपनी द्वारा ₹20,000 की डाउन पेमेंट के साथ 3 साल की अवधि के लिए EMI पर दिया जा रहा है, जिसके लिए EMI 2739 रुपए प्रतिमाह की गई है, इसमें आपको 12% का बैंक इंटरेस्ट देना होता है.