Ford Mustang Mach-E : जल्द ही मस्टैंग इलेक्ट्रिक कार हो सकती है भारत में लॉन्च, सिंगल चार्ज में मिलेगी 505 किमी रेंज

Nikhil

Ford Mustang Mach-E : इस समय भारत में इलेक्ट्रिक कारों का क्रेज काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है और ग्राहक पेट्रोल और डीजल की बढ़ती हुई कीमत के कारण भी इस तरफ ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। इसी मामले में अब मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला है कि फोर्ड मोटर कंपनी भी अपनी प्रीमियम कारों को भारतीय बाजार में पेश कर सकती है। ऐसी उम्मीद लगाई जा रही कि फोर्ड मोटर कंपनी अपने प्रीमियम प्रोडक्ट्स के साथ फिर से भारतीय बाजार में कदम रखेंगी।

Ford Mustang Mach-E

फोर्ड ने हाल ही में JSW के साथ अपना चेन्नई प्लांट के बिक्री सौदा रद्द कर दिया है और एंडेवर एसयूवी का पेटेंट भी कराया है। इसके अलावा यह उम्मीद इसलिए भी की जा रही है क्योंकि कंपनी ने हाल ही में अपने वरिष्ठ पदों के लिए वैकेंसी भी निकाली है। इसके अलावा यह खबर भी मिली है कि अमेरिकी वाहन निर्माता ने भारत में फोर्ड मस्टैंग मच-ई ट्रेडमार्क को रजिस्टर कराया है। इन सभी खबरों को देखते हुए ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह अमेरिका की कंपनी Ford Mustang इलेक्ट्रिक व्हीकल जल्द भारत में लॉन्च करेगी।

Ford Mustang Mach-E

पहले ही कर दी थी घोषणा

आज से 3 साल पहले साल 2021 में जब Ford कंपनी ने कहा था कि वह जल्द ही ग्लोबल कारों को भारतीय बाजार में पेश कर सकती है। इसीलिए यह उम्मीद लगाई जा रही है भारतीय बाजार में Ford Mustang की इलेक्ट्रिक Mach-E को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। Ford कंपनी अपनी Mustang Mach-E को एक CBU यूनिट के तौर पर भारत में पेश कर सकती है और इसकी कीमत के बारे में भी खबर मिली है। इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत भारत में 70 लाख रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये के बीच देखने को मिल सकती है।

Ford Mustang Mach-E

इनसे होगी टक्कर

इसके अलावा Ford Mustang Mach-E को भारत में लॉन्च होने के बाद इसकी टक्कर भारतीय कार बाजार में पहले से मौजूद अन्य इलेक्ट्रिक कारों से होगी। इस लिस्ट में Ford Mustang Mach-E वोल्वो XC40 रिचार्ज, BMW iX1 या i4, इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर Kia EV6 को टक्कर दे सकती है। ऐसा बताया जा रहा है कि Ford Mustang Mach-E ग्लोबल मॉडल के समान ही होगी जिसे हाल ही में मेक्सिको और चीन जैसे देशों में असेंबल किया गया। अमेरिकी वाहन निर्माता भारत में इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर के लिए सीकेडी रूट पर भी विचार कर सकती है।

Ford Mustang Mach-E

4 वेरिएन्ट में होगी लॉन्च

जानकारी के अनुसार Ford Mustang Mach-E को 4 वेरिएन्ट में पेश किया जायेगा। जो आरडब्ल्यूडी, ईएडब्ल्यूडी, स्टैंडर्ड रेंज और एक्सटेंडेड रेंज में उपलब्ध होगी। Mach-E के एंट्री लेवल मॉडल में 70kWh की बैटरी होगी हो 266bhp और 430 Nm पीक टॉर्क जनरेट करेगी। इसके e4WD वेरिएन्ट में आपको 58 Nm का हाई टॉर्क मिल सकता है। जबकि RWD वेरिएन्ट में आपको सिंगल चार्ज में 402 किमी रेंज का वादा किया गया है।

इसके अलावा eAWD वेरिएन्ट को एक बार फुल चार्ज करने पर 360 किलोमीटर की रेंज मिलेगी। RWD सेटअप के साथ में एक्सटेंडेड रेंज वेरिएंट एक बार फुल चार्ज करने पर ये आपको 505 किमी की रेंज देने की क्षमता रखती है। जबकि eAWD वेरिएन्ट सिंगल चार्ज में आपको 466 किमी की रेंज देगी। इसकी टॉप स्पीड 185 kmph बताई जा रही है।

Ford Mustang Mach-E

टॉप एंड GT वेरिएन्ट

रेंज-टॉपिंग Ford Mustang Mach-E GT वेरिएंट 91kWh बैटरी पैक के साथ आती है। eAWD वेरिएंट 480bhp पॉवर और 813Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि GT परफॉर्मेंस एडिशन का टॉर्क 860Nm है। इसमें एक बार फुल चार्ज में आपको 435 किलोमीटर की रेंज मिलेगी। ये इलेक्ट्रिक कार महज 4 सेकंड से भी कम समय में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेगी।

Recent Posts

Share This Article
By Nikhil
मेरा नाम निखिल सिंह है और मैं एक खेल पत्रकार हूं। और मुझे क्रिकेट और बॉलीवुड के बारे में लिखने में गहरी दिलचस्पी है। पिछले कुछ दशकों से, मैं कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देता रहा हूं
Leave a comment