Upcoming Bollywood Movies : ‘सिंघम’ से लेकर ‘योद्धा’ समेत आने वाली है ये 10 बॉलीवुड फ़िल्में, भरपूर देखने को मिलेगा एक्शन

Nikhil

Upcoming Bollywood Movies : साल 2024 में कई सारी मूवीज आने वाली है। ये सारी एक्शन मूवीज है। इसमें एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘योद्धा’ से लेकर अजय देवगन ‘सिंघम अगेन’ भी आने वाली है। आइये आपको बताते है इन 10 धमाकेदार फिल्मों के बारे में जो इस साल रिलीज होने वाली है। देखें इस साल की टॉप 10 बॉलीवुड फ़िल्में जो रिलीज होने वाली है….

सिंघम अगेन

एक्शन डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम का तीसरा पार्ट आने वाला है जिसका नाम सिंघम अगेन है। इसमें बॉलीवुड के जाने वाले एक्टर अजय देवगन और अक्षय कुमार नजर आने वाले हैं। यह मल्टीस्टारर एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी। ये 15 अगस्त 2024 को रिलीज होगी।

bade miyaan chhote miyaan

बड़े मियां छोटे मियां

इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार नजर आने वाले हैं जो कि एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होने वाली है। इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन भी मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। साथ ही सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर, अलाया एफ भी इस फिल्म का हिस्सा है। ये फिल्म ईद 2024 को रिलीज होगी। इस मूवी का निर्देशन ‘टाइगर’ और ‘भारत’ फेम निर्देशक अली अब्बास जफर ने किया है।

baby john

बेबी जॉन

वरुण धवन और कीर्ति सुरेश की ये फिल्म भी एक्शन थ्रीलर है जो इसी साल रिलीज होने वाली है। ये थलापति विजय की ‘थेरी’ की रीमेक बताई जा रही है। इस मूवी को ‘जवान’ निर्देशक एटली कुमार के प्रोडक्शन बैनर तले बनाया गया है।

yoddha

योद्धा

सिद्धार्थ मल्होत्रा की अपकमिंग मूवी योद्धा भी जल्द रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने अब तक के सबसे अच्छे एक्शन रोल में नजर आने वाले है। इस फिल्म का निर्देशन सागर अंबरे और पुष्कर ओझा ने मिलकर किया है। इस मूवी के प्रोड्यूसर करण जौहर है।

vedaa

वेदा

जॉन अब्राहम और श्रावरी वाघ स्टारर निर्देशक असीम अरोड़ा की मूवी ‘वेदा’ भी धुआंधार एक्शन से भरी होगी। इस मूवी के साथ निखिल अडवानी ने तीसरी बार जॉन अब्राहम संग हाथ मिलाया है। ये फिल्म 12 जुलाई को रिलीज होगी।

deva

देवा

शाहिद कपूर, पावेल गुलाटी और पूजा हेगड़े स्टारर मूवी ‘देवा’ भी एक जबरदस्त एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म को 11 अक्टूबर 2024 तक रिलीज करने की तैयारी है। जिसे मलयालम फिल्ममेकर रोशन एंड्रेयूज ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म को जी स्टूडियो और रॉय कपर फिल्म्स को-प्रोड्यूस कर रहे है।

yudhara

युधरा

सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल, मालविका मोहनन, राम कपूर और गजराज राव जैसे दमदार सितारों से सजी मूवी युधरा भी एक धमाकेदार एक्शन मूवी होगी। इस मल्टीस्टारर फिल्म को फरहान अख्तर, रितेश सिधवानी के एक्सेल एंटरटेनमेंट प्रोडयुस कर रहा है और ये फिल्म इस साल के अंत तक सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाली है।

तहरान

इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर जॉन अब्राहम और मानुषी छिल्लर नजर आने वाली है।यह फिल्म अरुण गोपालन की अगली फिल्म है।यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित बनाई गई है। जानकारी के अनुसार ये फिल्म रूस और युक्रेन क्राइसिस के इर्द-गिर्द घूमती है।

Crakk

क्रैक

इस फिल्म में काफी समय बाद बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल नजर आने वाले है और इस फिल्म में विलेन के किरदार में अर्जुन रामपाल नजर आने वाले है। इसके निर्देशक आदित्य तथा और इसे विद्युत जामवाल ने को-प्रोड्यूस किया है। फिल्म में विद्युत जामवाल, नोरा फतेही, अर्जुन रामपाल और एमी जैक्सन जैसे दमदार सितारे हैं। ये फिल्म 23 फरवरी 2024 के दिन रिलीज होने वाली है।

kill

किल (Kill)

‘किल’ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है और इस फिल्म को ऑस्कर विनर फिल्ममेकर गुरमीत मोंगा ने बनाया है जो एक जबरदस्त फिल्म होने वाली है। इस फिल्म को भी करण जौहर ने को-प्रोड्यूस किया है। जिसके निर्देशक निखिल नागेश भट है। इस मूवी को मेकर्स 5 जुलाई 2024 तक रिलीज करने की तैयारी में हैं।

यह भी पढ़े….Upcoming Movie 2024 : यामी गौतम की ‘आर्टिकल 370’ से लेकर वरुण धवन की ‘जॉन बेबी’ तक, इस हफ्ते रिलीज हुए इन फिल्मों के ट्रेलर-टीजर

Recent Posts

Share This Article
By Nikhil
मेरा नाम निखिल सिंह है और मैं एक खेल पत्रकार हूं। और मुझे क्रिकेट और बॉलीवुड के बारे में लिखने में गहरी दिलचस्पी है। पिछले कुछ दशकों से, मैं कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देता रहा हूं
Leave a comment