Upcoming Movie 2024 : फरवरी महीने की शुरुआत हो चुकी है और इसके साथ ही कई सारी शानदार बॉलीवुड फिल्मों के ट्रेलर और टीजर रिलीज किए जा चुके हैं।इसमें यामी गौतम की ‘आर्टिकल 370’ का ट्रेलर आ चुका है और वरुण धवन की एक्शन फिल्म ‘जॉन बेबी’ का पहला लुक भी दर्शकों को काफी पसंद आया है।आई आपको बताते हैं कि हफ्ते कौन सी फिल्मों के टीचर और ट्रेलर रिलीज किए गए हैं?
जॉन बेबी
वरुण धवन की फिल्में ‘जॉन बेबी’ को इस साल की सबसे बड़ी एक्शन एंटरटेनर फिल्म बताया जा रहा है।इस हफ्ते वरुण धवन की फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। वरुण का इस फिल्म में एक्शन अवतार देखने को मिलेगा जिसमें वह अपने दुश्मनों से टक्कर लेते हुए दिखाई देंगे। इस एक्शन फिल्म में वरुण धवन के साथ साउथ की एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश और बॉलीवुड एक्ट्रेस वामीका गब्बी भी नजर आने वाली है। डायरेक्टर A Kaleeswaran की बनाई ये मूवी 31 मई 2024 को रिलीज होगी।
बस्तर : द नक्सली स्टोरी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म में ‘द केरला स्टोरी’ के स्टार और कई लोग जुड़े हुए है। दरअसल, इस फिल्म के लिए विपुल अमृतलाल शाह ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा और सुदीपतो सेन के साथ मिलकर ‘बस्तर : द नक्सली स्टोरी’ बनाने के लिए हाथ मिलाया है। इस हफ्ते इस फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है। इस दिल छूने वाले टीजर में आपको साहस और कई सारे इमोशनल सीन भी देखने को मिलेंगे। एक्ट्रेस अदा शर्मा की ये नई फिल्म इस साल 15 मार्च 2024 को वर्ल्ड वाइड रिलीज कर दी जाएगी।
कुछ खट्टा हो जाये
बॉलीवुड और पंजाबी इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर गुरु रंधावा अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘कुछ खट्टा हो जाए’ से इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाले हैं। इस हफ्ते गुरु रंधावा की पहली बॉलीवुड फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। फिल्म में गुरु रंधावा प्यार की टेढ़ी मेढ़ी कहानी में सिरफिरे आशिक बने हुए नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ जाने-माने एक्टर और निर्माता निर्देशक महेश मांजरेकर की बेटी सईं मांजरेकर नजर आने वाली है। ये जबरदस्त कॉमेडी और रोमांटिक फिल्म 16 फरवरी को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी।
आर्टिकल 370
जियो स्टूडियोज ने B62 स्टूडियोज के साथ मिलकर फिल्म ‘आर्टिकल 370’ का एक्शन से भरपूर ट्रेलर इस हफ्ते रिलीज किया। ये फिल्म इस महीने 23 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी जाएगी। इस फिल्म में बॉलीवुड की जाने वाली एक्ट्रेस यामी गौतम नजर आने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ साउथ की जाने वाली अदाकारा प्रियामणि भी नजर आने वाली है। ‘आर्टिकल 370’ एक खुफिया अधिकारी की कहानी को दर्शाती है, जो पीएमओ ब्यूरोक्रेट (प्रियामणि) के साथ मिलकर आतंकवाद की सांठगांठ का पर्दाफाश करने की कोशिश करती है।
लव स्टोरियां
इसके अलावा अमेजॉन ओरिजिनल की वेब सीरीज ‘लव स्टोरियां’ का ट्रेलर भी रिलीज किया जा चुका है। इस वेब सीरीज में प्यार की 6 दिल से छू लेने वाली कई सारी कहानी है। जिन सभी ने विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए मुकाबला किया और आखिर में जीत हासिल की। धर्माटिक एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, इस सीरीज की परिकल्पना सोमेन मिश्रा ने की है और करण जौहर, अपूर्व मेहता और मिश्रा कार्यकारी निर्माता के रूप में है। ‘लव स्टोरियां’ का प्रीमियर वैलेंटाइन डे पर, 14 फरवरी को प्राइम वीडियो पर किया जाएगा।
क्रैक : जीतेगा तो जिएगा
इस लिस्ट में अब एक्टर विद्युत जामवाल की फिल्म ‘क्रैक’ का ट्रेलर भी रिलीज किया जा चुका है। इस फिल्म में दो भाइयों की कहानी को दिखाया गया है जो कुछ कर दिखाने का सपना अपने दिल में रखते हैं। वैसे तो यह एक्शन फिल्म है, लेकिन इसमें इमोशन भी भर भर के डाले गए हैं। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और यह सिनेमाघरों में 23 फरवरी को रिलीज की जाएगी।