एक बार फिर से हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) की तरफ से भारत में vida V1 plus प्लस को अपडेट करने के बाद लांच किए जाने की तैयारी की जा रही है, जिसमें अब आपको पहले की तुलना में और भी अधिक ज्यादा फीचर्स देखने को मिलेंगे, साथ ही इसके प्राइस को भी कम किया गया है।
Vida V1 Plus लॉन्च (Vida V1 Plus Launched)
vida V1 plus Electric Scooter इस समय Ola S1, के साथ TVS iQube को भी टक्कर देते हुए नजर आने वाला है। हालांकि टॉप स्पीड V1 प्रो की तुलना में हीरो vida V1 plus प्लस की कीमत भी ₹30000 कम हो गई है, ऐसे में इस स्कूटर ने काफी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खीचा है।
पिछले साल की शुरुआत में हीरो ने अपने प्राइस टैग को अपडेट किया है, ओर इसे कम कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत कंपनी ने 1.4 लाख रुपये रखी गयी है, जिसमे राज्य सरकारें अतिरिक्त सब्सिडी भी प्रदान कर रही है। इस तरह से हीरो मोटोकॉर्प ने Vida V1 Plus को 1.15 लाख रुपये में फिर से लॉन्च किया है।
Vida v1 Plus Specifications
Charging Time(0-80%), | 5 Hr 15 Min |
Range, | 100 km/charge |
Battery Capacity, | 3।44 Kwh |
Kerb Weight, | 124 kg |
Top Speed, | 80 km/Hr |
30,000 सस्ता हुआ vida V1 plus
vida V1 plus को इस बार इस तरह से 30,000 रूपय कम कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। यह खरीदारों के लिए एक आकर्षक ऑफर है, क्योंकि विडा लाइनअप का एंट्री लेवल अब लॉन्च के समय बताए गए मूल्य से कहीं अधिक सस्ता है।
V1 plus और V1 pro के क्या अंतर है?
V1 प्लस और V1 प्रो के बिच आपको ज्यादा अंतर देखने को नही मिलेगा, यह दोनों सीटिंग एर्गोनॉमिक्स और अन्य कंपोनेंट के साथ एक समान स्टाइलिंग में आते है। V1 प्लस और V1 प्रो उनमें 7 इंच का टचस्क्रीन डैशबोर्ड है और दोनों स्कूटरों की टॉप स्पीड 80 किमी/घंटा है।
कितनी होगी दोनों की रेंज (Vida V1 Plus Range)
बैटरी और रेंज में दोनों की तुलना की जाये तो, टॉप-स्पेक Vida V1 Pro में बिग साइज 3।94 kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो एक बार चार्ज होने पर 110 किमी। की रेंज प्रदान करता है। वही V1 प्लस में छोटी 3।44 kWh की बैटरी है, जो 100 किमी। की रेंज देने में सक्षम होगी। इस समय यह इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola और Ather के प्रोडक्ट्स को भी टक्कर देते हुए नाजर आ रहे है।