Lal Krishna Advani को मिलेगा भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न सम्मान, जानिए पूरी खबर

Prakash Kumar

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 फरवरी 2024 की सुबह यह ऐलान किया कि लाल कृष्ण आडवाणी ( Lal Krishna Advani ) को भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसका मतलब लाल कृष्ण आडवाणी को भारत से सम्मानित किया जाने वाला है । प्रधानमंत्री ने अपने एक्स अकाउंट पर आगे लिखते हुए कहा कि लाल कृष्ण आडवाणी का भारत के विकास में अहम भूमिका रही है और वो इस सम्मान के हकदार हैं ।

प्रधानमंत्री ने आगे लिखते हुए कहा कि लाल कृष्ण आडवानी भारत के सबसे ज्यादा समान्नित नेताओं में से एक हैं । उन्होंने गृह मंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में अपनी विशेष पहचान बनाई है ।

Lal Krishna Advani कौन हैं

लाल कृष्ण आडवाणी का जन्म आज के पाकिस्तान के कराची में हुआ था । उनके पिता का नाम किशनचंद आडवाणी था और माता का नाम ज्ञानी देवी था । लाल कृष्ण आडवाणी भाजपा के वरिष्ठ नेता रह चुके हैं । वे 2002 से 2004 के समय भारत के सांतवे उप-प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा भी कर चुके हैं ।

लाल कृष्ण आडवाणी की शादी कमल आडवाणी से हुई थी जिनकी मृत्यु 2016 में हो गई । उनको एक लड़का और एक लड़की है । उनके लड़के का नाम जयंत आडवाणी है और बेटी का नाम प्रतिभा आडवाणी है ।

Lal Krishna Advani Date Of Birth

भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी का जन्म 8 नवंबर, 1927 को हुआ था । 2024 में लाल कृष्ण आडवाणी की उम्र 96 साल है ।  उनका जन्म एक हिंदू-सिंधी परिवार में हुआ था ।

Lal Krishna Advani Contribution

आज के समय में जिस मुकाम पर भारतीय जनता पार्टी है, उसमें लाल कृष्ण आडवाणी का बहुत बड़ा योगदान है । लाल कृष्ण आडवाणी को कई बार भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष भी चुना जा चुका है । वे 1998 से 2004 तक ग्रह मंत्री भी रह चुके हैं । 2009 में भाजपा की लोकसभा चुनाव में हार के बाद उनकी राजनैतिक सक्रियता काम हो गई । इसके बाद उन्होंने पार्टी का दामन दूसरे कार्यकर्ताओं के हाथ में छोड़ दिया ।

राम मंदिर आंदोलन में भी लाल कृष्ण आडवाणी की अहम भूमिका निभाई थी । 1990 में उन्होंने सोमनाथ से अयोध्या तक राम रथ यात्रा निकाली थी । हालांकि, उनको बीच यात्रा में ही गिरफ्तार कर लिया गया था जिस कारण उनकी लोकप्रियता में काफी उछाल आया था । 

Lal Krishna Advani को मिले अवॉर्ड्स

लाल कृष्ण को 2015 में पद्मविभूषण से नवाजा गया था । पद्मविभूषण भारत का दूसरा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है । अब 2024 में उनको भारत रत्न से समन्नित किया गया जो कि भारत का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है ।

FAQs On Lal Krishna Advani News

भारत रत्न का अवार्ड कौन देता है?

भारत रत्न का पुरुस्कार राष्ट्रपति द्वारा दिया जाता है ।

लाल कृष्ण आडवानी की क्या उम्र है?

लाल कृष्ण आडवाणी की 2024 में उम्र 96 साल है ।

Recent Posts

Share This Article
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम प्रकाश कुमार है मुझे न्यूज़ आर्टिकल लिखना पसंद हैI सच प्रेस के माध्यम से आप लोगों तक न्यूज़ पहुंचाना वास्तव में गर्व की बात है, धन्यवाद !
Leave a comment