26 January 2024 को बहार जाने का मन नहीं Republic day को देखे, यह 5 जबरदस्त मूवी OTT पर, बिना कट सीन के साथ 

Prakash Kumar

26 January 2024 Republic day : अगर आप भी घर से बाहर जाने का मन नहीं तो ऐसे में यह 5 जबरदस्त मूवी घर में OOT पर देखे, वह भी फुल सीन के साथ, तो OTT आपके लिए ला रहा है  फुल मूवी! अभी तक आपने जिन पोपुलर मूवी को सिनेमाघर में देखा था उनमे कुछ ना कुछ सीन कट कर दिए गए थे, जैसे मूवी का मसाला ही अलग कर दिया गया हो! लेकिन अब आप OTT के माध्यम से पूरी मूवी का असली मजा ले पाएंगे! “आखिर कौन कौन सी है वह मूवी, जिनको OTT पर फुल एक्सटेंडेड वर्जन के साथ दिखाया जाएगा?” चलिए आर्टिकल में आगे उन सभी मूवीज के बारे में विस्तार से जानते हैं! 

एक्सटेंडेड वर्जन के साथ फुल मूवी देख पाएंगे

कई बार देखा गया है कि, मूवी में डिस्टर्ब करने वाले सीन की वजह से सीन को कट कर दिया जाता  है! लेकिन OTT की बात करें तो इस प्लेटफार्म पर ज्यादातर सभी फिल्मों को फुल सीन के साथ दिखाया जाता है! जैसे कि एक नजर Animal Movie पर डाली जाए तो, यह मूवी विवोदों से घिरी पड़ी थी, जिसके कारण मूवी के कई सीन को कट करना पड़ा! लेकिन अब यह पूरी फिल्म OTT पर उन सभी सीन के साथ देखी जा सकती है, जिसका खुलकर लुफ्त उठाया जा सकता है, इसके साथ ही अन्य मूवी को भी OTT प्लेटफार्म पर देखा जा सकता है, जिसके बारे में आगे चर्चा करेंगे!

Animal Movie On OTT

Animal Movie On OTT

हाल में ही रिलीज हुई मूवी जिसे Animal नाम से सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है, इस पूरी फिल्म के निर्देशक रेड्डी वांगा थे! पिछले साल 2023 में रिलीज़ हुई, इस फिल्म को लोगो ने काफी पसंद किया था! मूवी में रणवीर कपूर, रश्मिता मांडना, बॉबी देवल, और तृप्ति डिमरी लीड रोल के रूप में नजर आए थे! विवादों से घिरे रहने के बाद भी मूवी को लोगो ने प्यार दिया और मूवी चल पड़ी! आपको यह जानकार हैरानी होगी कि Animal मूवी ने विश्वभर में लगभग 917 करोड़ रुपए की कमाई की थी! लेकिन अभी भी लोग इस मूवी को पूरा देखना चाहते है, और बेसब्री से इन्तेजार कर रहें है कि सभी सीन के साथ मूवी को देख पाएं, अगर आप भी इसी इन्तेजार में है तो, बताना चाहेंगे 26 जनवरी 2024 के दिन यह मूवी Netflix पर रिलीज़ होकर OTT की दुनिया में डेब्यू करेगी!

Jawan Movie On OTT

Jawan Movie On OTT

पिछले साल सितम्बर 2023 में रिलीज़ हुई Jawan मूवी सोशल मीडिया पर लम्बे वक्त तक सुर्खियों में रही थी! इस मूवी के निर्देशक आईएलटी कुमार थे! फिल्म में काम करने वाले फेमस एक्टर शाहरुख खान के लिए यह मूवी पिछले साल की सबसे सक्सेसफुल मूवी रही है! हाल में ही रिलीज़ हुई शाहरुख़ खान की पठान मूवी भी लोगो की चहेती बनी थी, लेकिन Jawan Movie ने 1100 करोड़ रुपए की कमाई करते हुए, पठान मूवी का भी रिकॉर्ड तोड़कर रख दिया! जवान मूवी एक्शन और ड्रामा से भरपूर सीन के साथ फरमाई गई है! फिल्म के डायरेक्टर ने खुलासा करते हुए पब्लिक को बताया कि मूवी के कुछ सीन को कट कर दिया गया था, जिसे सिनेमाघरों अब तक नहीं दिखाया गया! जानकारी के लिए बताना चाहेंगे इस मूवी को Netflix पर रिलीज़ कर दिया गया है, जिसमे आप कट किए गए सीन के रूप में, संजय दत्त को भी देख सकते हैं! यह मूवी शाहरुख़ खान के जन्मदिन के अवसर पर नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई थी!

Brahmastra Movie On OTT

Brahmastra Movie On OTT

साल 2022 में रिलीज़ हुई फिल्म ब्रम्हास्त्र एक बेहतरीन एक्शन एडवेंचर मूवी थी! इस मूवी के निर्देशक आई आयन मुखर्जी थे! फिल्म में अलिया और रणवीर कपूर लीड रोल करते हुए दिखाए गए हैं! फिल्म डायरेक्टर के अनुसार मूवी के OTT वेर्जन में कई तरफ के बदलाव किए गए हैं, जिसकी वजह से यह मूवी काफी इंट्रेस्टिंग बन गई है! फिल्म के OTT रिलीज से पहले VFX और साउंड में काफी अच्छी एडिटिंग की गई है! इस पूरी मूवी को आप डिज्नी हॉट स्टार पर देख सकते हैं!

Justice League Movie On OTT

जैक स्नाइंडर के निर्देशन में बनाई गई यह मूवी, बेहतरीन सुपरहीरो में से एक है! फिल्म के रिलीज़ होते ही इसने दुनिया भर में तहलका मचा दिया था! मूवी को ज्यादा आकर्षित बनाने के लिए अब मूवी को OTT प्लेटफार्म पर बिना कट किए गए सीन के साथ रिलीज़ किया गया है! फिल्म के डायरेक्टर द्वारा बताया जा रहा ही कि OTT पर रिलीज़ होने के बाद मूवी की टाइमिंग काफी बढ़ चुकी है! इस मूवी को अमेज़न प्राइम विडियो पर देखा जा सकता है!

Spider-Man No Way Home Movie On OTT

इस मूवी को पड़े पर्दों पर दो बार रिलीज़ किया जा चूका है! इस मूवी को मार्वल के निर्देशन में बनाया गया था! इस मूवी को सभी स्पाइडरमैन मूवी से बेहतरीन मूवी का दर्जा दिया गया है! मूवी के डायरेक्टर द्वारा OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ करने से पहले, मूवी में 11 मिनट की फुटेज जोड़ी गई है, जोकि मूवी के इंजॉयमेंट को और ज्यादा बढ़ा देता है! आप इस मूवी को फुल सीन के साथ ZEE 5 पर देख सकते हैं!

Recent Posts

Share This Article
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम प्रकाश कुमार है मुझे न्यूज़ आर्टिकल लिखना पसंद हैI सच प्रेस के माध्यम से आप लोगों तक न्यूज़ पहुंचाना वास्तव में गर्व की बात है, धन्यवाद !
Leave a comment