प्यार की ऐसी मिसाल, Valentine’s Day के मौके पर देखें ये 8 अंडररेटेड रोमांटिक फिल्मे OTT पर

Nikhil

फरवरी को प्यार का महीना माना जाता है और इसके दूसरे सप्ताह यानी 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी के बीच वेलेंटाइन डे (Valentine’s Day ) वीक मनाया जाता है। इस सप्ताह को प्रेमी जोड़े किसी न किसी खास तरीके से हर दिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। 14 फरवरी को हर साल वैलेंटाइन डे मनाया जाता है और अगर आप अपने पार्टनर के साथ इस बार वैलेंटाइन डे को कुछ खास बनाना चाहते हैंI तो अपने पार्टनर के साथ घर बैठे काउच पर फिल्मे देख सकते है।

वैलेंटाइन डे पर देखे यह 8 रोमांटिक फिल्में

इसके लिए आज हम आपको ऐसी रोमांटिक फिल्मों की लिस्ट देने वाले हैं जो अंडररेटेड है। इन फिल्मों में प्यार की एक अलग ही विशाल देखने को मिलती है। शायद आपने अब तक इस लिस्ट की कुछ फिल्मों को अब तक नहीं देखा होगा। Valentine’s Day पर जरूर देख लेI

मनमर्जियां मूवी

Valentine's Day Manmarziyaan Romantic Movie
Source Image : X

अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू और विकी कौशल की ये फिल्म Zee5 पर है, जिसे अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया है। छोटे बजट वाली इस फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कलेक्शन किया था। यह मूवी को Valentine’s Day पर देख कर आपने इस दिन को खास और खुश मिजाज बाना सकते है

लुटेरा मूवी

इस फिल्म में रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा मुख्य किरदार में नजर आए थे। यह एक पीरियड रोमांटिक ड्रामा फिल्म है और इसका निर्देशन विक्रमादित्य मोटवाने ने किया था। इस फिल्म को डिज्नी + हॉटस्टार पर रिलीज किया गया था और इसमें आपको कई सारे रोमांटिक गाने भी सुनने को मिल जाएंगे।

लव पर स्क्वायर फुट मूवी

Love par Square Feet Romantic Movie on Valentine's Day
Source Image : Instagram

यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई थी, जिसमें विकी कौशल और अंगिरा धीर मुख्य किरदार निभा रहे है। इस फिल्म में संजय और करीना नाम के दो करैक्टर पर फिलमाई गई थी। जो मुंबई में घर खरीदने की कोशिश कर रहे है।

करीब करीब सिंगल मूवी

नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई इस फिल्म में दिवंगत एक्टर इरफान खान मुख्य किरदार निभा रहे हैं। यह रोमांटिक फिल्म के साथ ही एक कॉमेडी फिल्म भी है। इसमें इरफ़ान खान के साथ मलयालम इंडस्ट्री की एक्ट्रेस पार्वती थिरूवोथू भी है।

पहेली मूवी

इस फिल्मों में शाहरुख खान और विद्या बालन मुख्य किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म में एक भूत है जिसे नवविवाहिता से प्यार हो जाता है। वह भूत उसका पीछा करते हुए उसके पति का रूप अपना लेता है।

शादी में जरूर आना मूवी

इस फिल्म में राजकुमार राव और कृति खरबंदा मुख्य किरदार निभा रहे हैं और इन दोनों के घर वाले उनकी शादी भी फिक्स कर देते है। बाद में इन दोनों को एक दूसरे से प्यार हो जाता है। लेकिन हीरो की जिंदगी तब पूरी तरह बदल जाती है जब एक्ट्रेस शादी वाले दिन घर छोड़कर भाग जाती है। ये फिल्म Zee5 पर है।

अजीब दास्तान मूवी

नेटफ्लिक्स पर रिलीज इस फिल्म में 4 कहानियाँ है। इसमें फातिमा सना शेख, जयदीप अहलावत, नुसरत भरुचा, अभिषेक बनर्जी, कोंकणा सेन शर्मा, अदिति राव हैदरी, शेफाली शाह और मानव कौल है।

लैला मजनूँ मूवी

कश्मीर के रहने वाले कैस को लैला से प्यार हो जाता है। लेकिन लैला की किसी दूसरे लड़के से शादी हो जाती है और कैस लंदन चला जाता है। इसमें ‘एनिमल’ फिल्म फेम तृप्ति डिमरी और अविनाश तिवारी भी है। ये फिल्म Zee5 पर है।

हंसी तो फंसी मूवी

रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘हंसी तो फंसी’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा मुख्य किरदार निभा रहे है। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर है और अमेजन प्राइम वीडियो पर भी है। इस फिल्म को विनील मैथ्यु ने डायरेक्ट किया था।

Valentine’s Day बहुत ही खास

यह दिन तो सच में बहुत खास होता है हर लवर के लिए, और सब को इन्जार भी होता है इसलिए आपको यह दिन को ऐसे ही नहीं जाना चाहिएI आप लवर के साथ कही घूमने जा सकते है और ऐसे आपका शयद मन खुमने जानने का नहीं है, तो इस दिन को मैं जो प्यार से भरा हुआ जो मूवी का लिस्ट दिया हैI उसको देख सकते है, यह मूवी इस Valentine’s Day को रंगीन बनना देगाI

यह भी पढ़े

Upcoming Movies In February 2024 : फरवरी में रिलीज होने जा रही है एक्शन और रोमांस से भरी ये फ़िल्में

Recent Posts

Share This Article
By Nikhil
मेरा नाम निखिल सिंह है और मैं एक खेल पत्रकार हूं। और मुझे क्रिकेट और बॉलीवुड के बारे में लिखने में गहरी दिलचस्पी है। पिछले कुछ दशकों से, मैं कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देता रहा हूं
Leave a comment