भारत में UPI Payment System डिजिटल क्रांति लाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया हैI और भारत के यही UPI भारत में ही नहीं बल्कि भारत के बाहर कई, अन्य देशों में भी काम कर रहा हैI इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे कि वह कौन-कौन सा देश हैI जहां भारत का यह यूपीआई कम कर रहा हैI आपको बता दे भारत में लगभग 40% लोग डिजिटल पेमेंट करते है जिस में सबसे ज्यादा भुगत UPI से होता हैI
UPI विदेश में भी काम करता
Unified Payments Interface (UPI) एक ऐसा सिस्टम है जिसके माध्यम से कोई भी, आसानी से एक जगह से दूसरे जगह पैसा को लेन-देन कर सकता है इसमें किसी भी तरह के असुविधा नहीं होता हैI भारत का यूपीआई भारत में ही नहीं बल्कि भारत से बाहर विदेश में भी चल रहा है, और अलग-अलग देश में इसे लॉन्च किया जा रहा हैI
सिंगापुर, फ्रांस, यूएई, भूटान, श्रीलंका, नेपाल और मॉरिशस में भारत के यूपीआई काम कर रहा है आपको बता दे, सोमवार 12 फरवरी 2024 को श्रीलंका और मॉरिशस में भी यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) को लॉन्च किया गया हैI इस तरीके से भारत का यूपीआई वैश्वीकरण (ग्लोबलाइजेशन) हो रहा है, इसे भारतीय टूरिस्ट को फायदा जरूर मिलेगाI
श्रीलंका और मॉरिशस से पहले फ्रांस में UPI की शुरुआत किया जा चुका है आपको बता दे, 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घोषना किया था कि फ्रांस और भारत मोबाइल आधारित UPI का उपयोग पर सहमति जताई हैI अब 2024 में फ्रांस में यूपीआई की शुरुआत कर दिया गया हैI
UPI Global Map
भारत सरकार हाल ही में MyGovIndia पर एक Tweet भी जारी किया है जिसमें उसे देश का हाईलाइट किया गया है जिस देश में भारत का यूपीआई इस्तेमाल किया जा रहा है जिसे नीचे देख सकते हैंI
UPI goes Global!🤩
India's Unified Payments Interface goes International with launches in Sri Lanka and Mauritius!
An instant, one-stop payment interface showcases 'Make in India, Make for the World'. #DigitalPayment #RuPay pic.twitter.com/EI8LBWxZCi
— MyGovIndia (@mygovindia) February 12, 2024
UPI भारत से विदेश
वर्ष 2016 में भारत में यूपीआई का शुरूआत किया गया था धीरे-धीरे भारत से विदेश में भी लॉन्च होने लगा यूपीआई और सबसे पहले भारत का पड़ोसी देश भूटान ने UPI को स्वीकार किया था, इस तरीके से भारत का यूपीआई विदेश में भी लांच होने लगाI भारत का यह पेमेंट सिस्टम बहुत ही सरल और आसान था जो डिजिटल लेन-देन के लिए बहुत ही सरल थाI जो रियल टाइम पर पैसा को ट्रांफर करता है जिसके कारण इस व्यवस्था को विदेश में भी स्वीकार किया जाने लगाI
यूपीआई का फायदा
यूपीआई रियल टाइम में पैसा ट्रांसफर करता है और यह बहुत ही आसान है जिसे हर कोई उपयोग कर सकता हैI भारत में बैंकिंग सिस्टम में पहले ट्रांजैक्शन में बहुत सारा दिक्कत हो रहा था लेकिन यूपीआई के माध्यम से पेमेंट को आसानी से ट्रांसफर किया जाने लगाI इतना ही नहीं यूपीआई के एप्लीकेशन ( BHIM, Google Pay, Phone Pay, Paytm और Mobikwik ) बहुत ही अलग होता है जिसके माध्यम से ट्रांजैक्शन ही नहीं बल्कि रिचार्ज और बिल पेमेंट और ट्रांजैक्शन कर सकते हैंI
इसे भी पढ़े... Sauces Story : सुमित शाह 600 करोड़ ज्यादा का कंपनी कैसे खड़ा किया, जानें सफलता की कहानी से लेकर बचपन फैमिली और नेट वर्थ