Suhani Bhatnagar आरंभिक जीवन, फैमली, मृत्यु का कारण, शिक्षा, कैरियर और सफलता यहाँ पढ़े

Prakash Kumar

सुहानी भटनागर (Suhani Bhatnagar) निधन हो गया उनका फैमिली ने हाल ही में यह रीवल किया कि वह डर्मेटोमायोसिटिस (Dermatomyositis) की बीमारी से जूझ रही थी इस बीमारी में Skin rash और Muscle Weakness जैसे चीजे होती है। यह बीमारी इतनी खतरनाक थी कि कई सारे डॉक्टर से डाइग्नोसिस करने के बाद भी उसमे कोई हल डॉक्टर को नजर नहीं आ रहा था।

Suhani Bhatnagar आरंभिक जीवन

सुहानी का जन्म 14 जून 2004 को फरीदाबाद में हुआ था जो की हरियाणा में स्थित है। सुहानी छोटे से उम्र से ही मॉडलिंग करने में लगी हई थी। इसके अलावा उन्होंने छोटे से ही उम्र में TV एड जैसे बहुत सारे काम किए थे। सुहानी इसी दौरान बहुत से ब्रांड के साथ नजर आ रही थी। वह बहुत लोग के लिए एक इंस्पिरेशन के रूप में नजर आ रही थी। आपको यह जानकार हैरानी होगा की सुहानी को 11,000 लोगों में से चुना गया था वह इन लोगों में सबसे खास थी इसलिए उसे चुना गया था। दंगल मूवी के स्टार कॉस्ट को चुनने में 8 महीने का समय लगा था।

Suhani Bhatnagar मृत्यु का कारण

Suhani Bhatnagar जिनकी मौत 17 फरवरी को हुआ है। आज ही उनकी फैमिली ने यह खुलासा किया कि उनको Dermatomyositis की बिमारी थी जिसमे स्किन में Rash और Muscle Weakness जैसे समस्या आती है। यह एक 19 साल की लड़की थी जिसे All India Institute of Medical Science में 7 फरवरी को एडमिट किया गया था जो की 16 फरवरी को उनका डैथ सामने आया। फैमिली ने कहा कि symptoms 2 महीना पहले दिखाई दिया जब उन्हें 10 दिन का बीमारी फेस करना पड़ा था। Suhani Bhatnagar के हाथ में 2 महीने पहले ही Spot दिखाई दिया था जिसे अलग अलग डॉक्टर के द्वारा बहुत सारे हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाया गया लेकिन सभी जगह यह बीमारी को रोक नहीं पाने कि संका जताई।

Suhani Bhatnagar फैमली

अगर हम इनकी फैमिली की बात करें तो इनके पिता का नाम पुनीत भटनागर इनकी माताजी का नाम पूजा भटनागर थी जो कि एक पंजाबी परिवार से नाता रखती थी। इनका एक खुशहाल परिवार था लेकिन इनके जाने के बाद यह परिवार शोक में डूब गया है। इनके माता पिता इनसे बहुत प्यार करते थे। यह एक अकेली उनके घर में बेटी थी। इस कारण से भी Suhani को घर से बहुत ज्यादा प्यार मिलता था।

Suhani Bhatnagar शिक्षा और कैरियर

एक्टर सुहानी भटनागर जो कि आमिर खान की फिल्म में बबीता फोगाट का किरदार निभाया था। उनकी यह फिल्म ‘ दंगल ‘ थी। यह एक wrestling drama फिल्म थी। जिसमे उन्होंने बहुत ही अच्छा काम किया हुआ है। इन्होंने अपने एक्टिंग कैरियर के लिए अपनी पढ़ाई ही नहीं की है। इनको अपने एक्टिंग कैरियर से ही बहुत सारे काम और सम्मान मिल रहे थे इस कारण से पढ़ाई को इन्होंने इतना जरूरी नहीं समझा और समय भी इनको नहीं मिल पाता था।

Suhani Bhatnagar योगदान और सफलता

इनको इनके एक्टिंग कैरियर के लिए 2 अवॉर्ड भी दिए गए थे जो कि बेस्ट चाइल्ड एक्ट्रेस अवॉर्ड दिया गया था साथ ही इनको स्टार स्क्रीन अवॉर्ड भी प्राप्त हुआ है। इनको कई ब्रांड के साथ काम करने को मिला इनको आमिर खान के साथ भी काम करने का मौका मिला जो कि एक बहुत बड़ी उपलब्धि माना जा सकता है। इन्होंने TV एड भी किए जिससे इनको बहुत सफलता प्राप्त हुआ है।

Suhani Bhatnagar सामाजिक जीवन

अगर इनके सामाजिक जीवन की बात करें तो इन्होंने सामाजिक जीवन में अपनी शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल जिसे DPS कहते हैं जो की फरीदाबाद में स्थित है वहां से अपनी पढ़ाई की है। ये हिन्दू थे और इनकी हॉबीज की बात करें तो इनको डांसिंग और सिंगिंग जैसे चीज़ों का सौक था इन्होंने दंगल मूवी के लिए कुश्ती सीखी और हरियाणवी भाषा भी सीखी इसलिए इसके काम में परफेक्शन नजर आता है इन्होंने स्क्रीन 84 मिनट का प्ले किया हुआ है। इसे से इन्होंने अपने काम के लिए प्यार को जता दिया।

Recent Posts

Share This Article
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम प्रकाश कुमार है मुझे न्यूज़ आर्टिकल लिखना पसंद हैI सच प्रेस के माध्यम से आप लोगों तक न्यूज़ पहुंचाना वास्तव में गर्व की बात है, धन्यवाद !
Leave a comment