अगर आप टीवी से जुड़े हुए हैं तो पूनम पांडे (Poonam Pandey) का नाम तो आपने सुना ही होगा। हाल ही में उन्होंने अपनी मौत की झुटी (Faked death) खबर फैलाकर अपनी पब्लिसिटी के लिए लोगों के दिलों को ठेस की थी। पूनम पांडे के लिए इस खराब तरह की पब्लिसिटी के लिए लोगों ने उन्हें बहुत ट्रोल किया हालाकि पूनम पांडेय ने अपने बयान में कहा कि वह सर्वाइवल कैंसर के खिलाफ अवर्नस फैला रही थी। हालाकि इन सब कामों के बाद वह मुसीबत में फस गई है इनके और इनके पति के ऊपर मानहानि का केस दर्ज किया गया है। चलिए इसके बारे में हम आगे आर्टिकल में आपको जानकारी देते हैं।
Poonam Pandey के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज
पूनम पांडे की इस न्यूज़ में आने की चर्चा का कारण वह खुद हैं उन्होंने Unethical तरीके से अपना पब्लिसिटी के कारण उन्हें बहुत सारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है उनके ओर उनके पति सैम बॉम्बे के ख़िलाफ़ 100 करोड़ का मानहानि का केस रजिस्टर किया गया है। पूनम पांडे के ऊपर इस वजह से केस दर्ज हैI
क्योंकि उन्होंने कैंसर से पीड़ित लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाए हैं जिसकी वजह से लोगों के सेंटीमेंट हर्ट हुए है। उनके ऊपर इसे वजह से केस दर्ज किया गया है। उन्होंने कैंसर पीड़ित लोगों का मजाक बनाया है यह कहना है साथ ही उनके पति को जल्द अरेस्ट करने की अपील दी है।
पूनम पांडे ने अपनी इस फेक डैथ के बारे में अपनी इंस्टाग्राम हैंडल पर 2 फरवरी को इसके बारे में अनाउंस किया था उस दिन से यह न्यूज में छाई हुए हैं। शायद इन्होंने इसी पब्लिसिटी के लिए यह कारनामा किया हुआ था और वह इनको मिल भी रहा है। यह बहुत आश्चर्य की बात है कि लोग इसको और फेम में कंसीडर कर रहे हैं।
कैंसर से पीड़ितों के मां-बाप क्या बीती होगी
पूनम पांडे की मौत की खबर जब सोशल मीडिया और न्यूज चैनल पर आई तो इसका असर लोगों पर क्या हुआ होगा उन कैंसर से पीड़ित लोगों को कैसे लगा होगा की यह हमारे साथ भी कभी भी हो सकता है। कहीं यह घटना कहीं मेरे साथ तो नहीं हो जाएगा यह चिंता लोगों को सताने लगी लोग डर ही गए थे। यह मेरे बेटा बेटी या फिर मा बाप के साथ तो नहीं हो जाएगा इस सेंटीमेंट हर्ट की वजह से पब्लिक नाराज है और मीडिया ने उन्हें अस्पताल से लेकर शमशान घाट तक ढूंढा पर उन्हें पूनम पांडे कहीं मिली ही नहीं इस वजह से अनपर मुकदमा चलाया जा सकता है उन पर केस तो दर्ज हो ही गया है
किसी की Feeling से खेलना गलत है
यह पहली बार नहीं है जो यह काम करती हैं पब्लिसिटी के लिए उन्होंने कुछ समय पहले यह कहा था कि अगर इंडिया वर्ल्ड कप जीतती है तो वह कपड़े उतार कर मैदान में दौड़ेंगे। इस तरह को पब्लिसिटी करना उनके लिए आम बात हो गई है लेकिन यह उनके लिए भारी पड़ने वाली है। ऐसे पब्लिसिटी के लिए किसी भी पब्लिक के सेंटीमेंट को हर्ट करना किसी की फीलिंग को हर्ट करना बहुत गलत बात है। इस मामले के लिए उनके उपर केस दर्ज करवाया गया है ऐसा मीडिया और जानकारी के द्वारा पता चल रहा है।
केस से बचना है तो 2 Crore कैंसर हॉस्पिटल को दें
जिसने यह केस दर्ज किया है उनका कहना है कि में पूनम पांडे पर केस दर्ज करवा रहा हुं उन्होंने उनके ऊपर 100 करोड़ का मानहानि का केस दर्ज करने के लिए कहा और अगर वो इस चीज से अगर बचना चाहती हैं तो उनको कैंसर हॉस्पिटल को 2 करोड़ दांव में देने को कहा है नहीं तो वह 7 से 8 साल का जेल के लिए अपील भी की है अगर पूनम पांडे उनके चार्ज को सीरियस नहीं लेती हैं तो उनके जेल कि हवा खानी पड़ सकती है। उन्होंने कहा है को मै यह कैसे वापस ले लूंगा अगर वह 2 करोड़ दांव करती हैं तो मेरी उनसे कोई पर्सनल दुश्मनी नहीं है यह बयान दिया गया है।