Lata Mangeshkar डेथ एनिवर्सरी पर जानिए उनके बारे में कुछ खास बातें

Saransh

भारत की सबसे महान और लोकप्रिय गायिका लता मंगेशकर ( Lata Mangeshkar ) को 6 फरवरी 2024 को दुनिया से विदा लिए हुए 2 साल हो गए हैं। लता मंगेशकर की मृत्यु 6 फरवरी 2022 को मुंबई के कैंडी अस्पताल में हुई थी । उनकी मृत्यु का कारण कोविड बताया जाता है। उनकी जादुई आवाज ने कई उपलब्धियां हासिल की और दुनिया में खूब नाम कमाया। आज पूरा भारत आदरणीय लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दे रहा है ।

Lata Mangeshkar Death Date And Birth Date

लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर 1929 को मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था । उनका परिवार एक मध्यवर्गीय परिवार था । 6 फरवरी 2022 को 92 साल की उम्र में उनका देहांत हो गया ।

Lata Mangeshkar Family and Achievements

ऐसा नहीं कि लता मंगेशकर को गायिका बनने की प्रेरणा कहीं बाहर से मिली । उनके परिवार के खून में ही संगीत बहता था । उनके पिता दीनानाथ मंगेशकर एक कलाकार और गायक थे । साथ ही उनके भाई हदयनाथ मंगेशकर और बहनें उषा मंगेशकर, मीना मंगेशकर और आशा भोंसले भी अच्छे संगीतकार थे । लता मंगेशकर और आशा भोंसले की जोड़ी ने संगीत की दुनिया में खूब नाम कमाया है ।

साथ ही, लता मंगेशकर ने बहुत सारे पुरुस्कार और सम्मान भी अपने नाम किए है । उन्होंने 1958, 1962, 1965, 1969, 1993 और 1994 में फिल्म फेयर पुरस्कार जीता है । 1972, 1975 और 1990 में उन्होंने राष्ट्रीय पुरुस्कार जीता है । कुल मिलाके उन्होंने 15 से भी ज्यादा पुरुस्कार जीते हैं जिनमे पद्मविभूषण और भारत का सर्वोच्च नागरिक पुरुस्कार भारत रत्न भी शामिल है ।

Lata Mangeshkar Songs

लता मंगेशकर ने अपने अपने करियर में बहुत सारे गाने गाए हैं । उन्होंने 30,000 से भी ज्यादा गानों में अपनी आवाज दी है । इसी कारण 1974 में दुनिया में सबसे अधिक गीत गाना गाने का गिनीज बुक रिकॉर्ड उनके नाम हो चुका है ।

उन्होंने सबसे पहला गाना 1942 में मराठी फिल्म किती हसाल में गाया था । उनकी आवाज में इतनी मिठास थी की उनके गाने आज भी हर घर में सुने जाते हैं । उनके गानों की चमक आज भी उतनी ही बनी हुई है जितनी पहले थी ।

Lata Mangeshkar के पुराने गाने

लता मंगेशकर के कुछ गानें:

  • मुझसे जुड़ा होकर
  • जिसका मुझे था इंतजार
  • देर न हो जाए कहीं
  • मेरा दिल ये पुकारे आजा
  • हमको हमीसे चुरा लो
  • यह गलियां ये चौबारा
  • ओ पालनहारे
  • यशोदा का नंदलाला
  • लग जा गले से फिर
  • हो गया है तुझको तो प्यार सजना

ये तो सिर्फ कुछ ही गानों के नाम हैं । लता मंगेशकर ने बहुत से गानों में अपनी चमक बिखेरी है ।

Lata Mangeshkar Chowk Ayodhya

अयोध्या में दिवंगत गायिका लता मंगेशकर को उनकी 93वीं श्रद्धांजलि देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने लता मंगेशकर चौक का निर्माण कराया था । इस चौक में मुख्य आकर्षण का केंद्र एक वीणा है जो कि बहुत ही सुंदर है । इस चौक का उद्घाटन 28 दिसंबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था ।

Recent Posts

Share This Article
By Saransh
मेरा नाम सारांश वार्ष्णेय है। मुझे ब्लॉगिंग करते हुए 3 साल से भी ज्यादा का समय हो गया है। में आशा करता हूं आपको हमारे आर्टिकल पसंद आयेंगे।
Leave a comment