Dhruv Jurel Biography : ध्रुव जुरेल सुर्खियों में क्यों, जाने उनका जीवन परिचय

Prakash Kumar

India vs England : ध्रुव जुरेल ( Dhruv Jurel ) अभी सुर्खियों में हैं क्यूंकि यह विकेट कीपर बल्लेबाज है और 25 जनवरी से इंग्लैंड और भारत के बिच टेस्ट सीरीज जो स्टार्ट हो रहा है उसका टीम का घोषणा हो चूका है और इस टीम में ध्रुव जुरेल का भी नाम शामिल है I ध्रुव कभी सोचे नहीं थे की मैं इंडियन टीम में खेलूँगा लेकिन इनका सपना पूरा हुआ इस लेख में उनका जीवन परिचय के बारे में पूरा जानकरी दूंगाी I

Dhruv Jurel

ध्रुव जुरेल भारतीय क्रिकेट टीम में विकेटकीपर और बेस्टमैन के रूप में उभरते हुए नया खिलाड़ी है, यह युवा बल्लेबाज और विकेट कीपीर, अच्छा प्रदर्शन के कारण सब का ध्यान आपने तरह खींच लिया, यह युवा क्रिकेटर करियर में मह्त्वपूर्ण भूमिका निभाए भारत के U-19 World Cup के जीत में भी उनका मह्त्वपूर्ण योगदान था, इस लेख में उनका जीवन का विस्तृत जानकारी दूँगा I

Dhruv Jurel का आरभिक परिचय

ध्रुव जुरेल महान युवा भारतीय क्रिकेटर हैं उनका जन्म 21 जनवरी 2001 में उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था उनके परिवार में माता – पिता और दो भाई बहन हैंI उनका पिता नेम सिंह जुरेल भारतीय सेना के जाट रेजीमेंट में थे उन्होंने करगिर के युद्ध में हिस्सा लिए और आपने देश का सेवा किएI

ध्रुव जुरेल आपने पिता की रह भारीय सेना में शामिल हो कर आपने पिता के तरह देश का सेवा करना चाहते थे उनका पिता भी यही चाहते थे की मेरा बेटा सरकारी नौकरी करेI ध्रुव जुरेल का प्राथमिक शिक्षा भी आर्मी स्कूल से ही हुआ है बताया जाता है की ध्रुव आपने दोस्त के साथ समर कैंप गए हुए थे, जहां पर बच्चों को क्रिकेट खेलते हुए, तो उन्हें भी क्रिकेट खलने का मन हुआ आरभ में उनको क्रिकेट में रूचि नहीं थाI

ध्रुव मध्यवर्गीय परिवार से है एक बार क्रिकेट खेलने के लिए प्रोपर किट का जरुरी था वह आपने पिता के पास गए और पिता जी को बोले मुझे प्रोपर किट खरीदना है मुझे पैसा चाहिए तो उनका पिता उनको मना कर दिया क्यूंकि वह बहुत ही महंगा था, उस टाइम उनका मम्मी आपने घहना बेच कर पैसा दिया I

FieldInformation
Full NameDhruv Chand Jurel
Place of BirthAgra, Uttar Pradesh
Born21 January 2001
Height5 ft 8 in (175 cm)
Eye ColourDark Brown
Batting StyleRight-hand bat
Bowling StyleRight-Arm Medium
RoleWicketkeeper-Batsman
FatherNem Singh Jurel
HobbiesPracticing cricket, watching movies, and shopping
SchoolDhruv Public School
Instagram@dhruvjurel

Dhruv Jurel का क्रिकेट करियर

हर इंसान का जीवन में कुछ करता है तो वैसे ही नहीं होता जैसे एक दिन में सब कुछ बदल जाए, ऐसा ही हुआ था ध्रुव जुरेल, यह भी आपने रास्ता कूद तैयार किए शरू में तो आर्थिक और अन्य कारण से उनका पिता यह नहीं चाहते थे की मेरा बेटा क्रिकेट में लाइफ बनाए लेकिन कहते है नI अगर इंसान के अन्दर कुछ करना है तो उसका दिल कभी आराम नहीं करता शयद ऐसा ही था उनके दिल में भी इसलिए वह मेहनत किएI और उनका अच्छा प्रदर्शन ने सब का दिल जीत लिए और सब लोग उनको इस फिल्ड में समर्थन करने लागएI

ध्रुव ने उत्तर प्रदेश के लिए अंडर – 14, अंडर – 16, अंडर – 19 और रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट खेलने का भी अवसर मिला, वह वह इंडिया का अंदर – 19 टीम के साथ इंग्लैंड का टूर किया एशिया कप और दो बार अंदर 19 वर्ल्ड कप भी खेले, अंदर 19 में वाईस कप्तान भी वह फर्स्टक्लास आईपीएल और इंडिया A में भी देखे गएI Dhruv Jurel ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल टीम में 20 लाख में नीलामी हुआ और उन्हें राजस्थान रॉयल में चुने जाने पर बहुत ख़ुशी हुआ

ध्रुव जुरेल स्कूल के छुट्टी के बाद परविंदर सिंह से क्रिकेट का कोचिंग करते थे परविंदर सिंह उनका कोच है, ध्रुव घर से लगभग 5 किलोमीटर दूर अकादमी था वह पहले साइकल से जाते थे लेकिन बाद में आपने कोच परविंदर सिंह सिंह के साथ में बाइक से जाने लागए क्यों वह भी ध्रुव के पड़ोस में रहते थे, उनके कोच को लगता था की वह भावी देश का क्रिकेटर हैं

Dhruv Jurel का रेकॉड

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ध्रुव जुरेल 249 रन बना कर रिकॉड बनाया, वही दिल्ली आगरा और मेरठ का त्रिकोणीय सीरीज मैच में सिर्फ 21 गेंद में सबसे फ़ास्ट शतक का रिकॉड बनायाI एम्प्रेस क्रिकेट लीग 2023 में 61 बॉल में 163 रन का रिकॉड बनाया थाI

Tournament/LeagueYearPerformance
First Class CricketHighest Score: 249 runs
Triangular Series (Delhi, Agra, Meerut)2018Fastest Century (21 balls)
Empress Cricket League 20232023Runs: 163 (61 balls)

Dhruv Jurel गर्लफ्रेंड

ध्रुव जुरेल यह अभी अविवाहित है और इनका को गर्लफ्रेंड नहीं है अगर इस टाइप का उपडेट मिलेगा यह सुर्खियों में मिलेगा तो आगये इसका जानकारी जरूर दूंगा इसके लिए आप हमरे सच प्रेस से जुड़े रहिएI

Dhruv Jurel नेट वर्थ

ध्रुव जुरेल अभी उभरते हुए क्रिकटर है इसलिए इनका अभी नेट वर्थ 1 से करोड़ है यह इंडिया टीम A के लिए खेलते हैं, आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख में ख़रीदे थेI और रणजी ट्रॉफी से 1 लाख 40 हजार , विजय हाजरे ट्रॉफी में 3 लाख 15 हजार और सैयद का प्रत्येक मैच पर 17,500 रूपया मिलता हैI

Recent Posts

Share This Article
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम प्रकाश कुमार है मुझे न्यूज़ आर्टिकल लिखना पसंद हैI सच प्रेस के माध्यम से आप लोगों तक न्यूज़ पहुंचाना वास्तव में गर्व की बात है, धन्यवाद !
Leave a comment